सड़क हादसे के दौरान छपरा के युवक की मौत

बबुरा थाना क्षेत्र के राजपुर व इंग्लिशपुर के बीच रविवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 21, 2025 6:25 PM

आरा

. आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के राजापुर एवं इंग्लिशपुर के बीच रविवार की दोपहर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार छपरा निवासी युवक को रौंद दिया. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए बड़हरा पीएचसी ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर बबुरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार मृतक सारण (छपरा) जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द गांव निवासी स्व.रमेश सिंह का 24 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार सिंह है. वह इलेक्ट्रिक मिस्त्री था. इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि वह पटना जिले के बिहटा स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करता था एवं वहीं पर रहता था. एक-दो माह पर वह अपने गांव आया-जाया करता था. 18 सितंबर को वह पितृपक्ष को लेकर अपने गांव गया हुआ था. रविवार की दोपहर जब वह बाइक द्वारा वापस बिहटा लौट रहा था. उसी दौरान राजापुर एवं इंग्लिशपुर गांव के बीच बेलगाम ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर पहुंची बबुरा पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए बड़हरा पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक अपने मां-बाप का इकलौता संतान था. उसके पिता की बचपन में ही मौत हो गयी थी. जबकि उसकी मां की दो माह पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है