बड़हरा थाना पुलिस ने केशोपुर पुल के समीप चलाया वाहन चेकिंग अभियान

स्थानीय थाना पुलिस व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने चलाया अभियान

By DEVENDRA DUBEY | October 29, 2025 6:30 PM

बड़हरा.

स्थानीय थाना पुलिस व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केशोपुर पुल के समीप बुधवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गयी है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. प्रशासन व पुलिस क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है. मतदान छह नवंबर को है. आने-जानेवाले दो पहिया व चार पहिया खासकर पार्टी व दल के वाहन व अन्य पर प्रशासन की पैनी नजर है. इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र और हेलमेट जैसे आवश्यक दस्तावेजों की सघन जांच की गयी. पुलिस ने वाहनों की डिग्गियों की भी तलाशी ली,ताकि किसी भी प्रकार के अवैध सामान, हथियार या नकदी के परिवहन को रोका जा सके.चेकिंग के दौरान आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की गई ताकि क्षेत्र में शांति और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके. बताया जा रहा कि विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जा रहा है. आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे. इससे मतदाताओं में सुरक्षा और विश्वास की भावना बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है