विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त

संदेश विधानसभा क्षेत्र में चल रहा वाहन चेकिंग अभियान

By DEVENDRA DUBEY | October 24, 2025 6:08 PM

संदेश.

विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है संदेश तथा अजीमाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन की गश्ती वैसे-वैसे तेज हो रही है. मतदान शांतिपूर्ण तथा स्वच्छ मतदान संपन्न कराने तथा कानून-व्यवस्था बनाये रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने के लिए पुलिस की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. संदेश तथा अजीमाबाद थाना क्षेत्रों में बने बैरिकेडिंग पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, केंद्रीय बल की टीम के द्वारा लगाकर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की तलाशी लिया जा रहा हैं. वहीं, संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. बिना कागजों के चल रहे वाहनों, शराब, हथियार या अवैध धन की जांच के लिए हर वाहन की बारीकी से सघन जांच की जा रही है. बैरिकेडिंग पर मौजूद मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार, सुशील कुमार तथा सीआरपी के जवानों ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पदाधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाना के मोबाइल नंबर पर दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है