वाहन चेकिंग के दौरान शराब बरामद

बहोरनपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा

By DEVENDRA DUBEY | October 24, 2025 6:02 PM

बिहिया.

बहोरनपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 180 एमएल की मात्रा वाले 24 पैकेट शराब को बरामद किया. हालांकि इस दौरान धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब हो गये.

थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान शराब लेकर जा रहे धंधेबाज पुलिस को देखते ही शराब छोड़कर मौके से फरार हो गये. बताया कि मामले को लेकर चक्की नौरंगा निवासी एक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है