गड़हनी में मूर्ति विसर्जन के दौरान आहर में डूबने से युवक और बच्चे की गयी जान

गड़हनी थाना क्षेत्र के एकौना गांव में हुई घटना, गांव में पसरा मातम

By DEVENDRA DUBEY | October 23, 2025 9:30 PM

आरा/गड़हनी.

गड़हनी थाना क्षेत्र के एकौना गांव में गुरुवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान आहर में डूबने से युवक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृतकों में गड़हनी थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी हरेराम सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार एवं उसी गांव के वार्ड नंबर-12 निवासी राजू यादव का 15 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार शामिल हैं. इधर, मृतक सचिन कुमार के मामा पप्पू कुमार ने बताया कि दीपावली को लेकर गांव में लक्ष्मी जी का मूर्ति रखी गयी थी. गुरुवार की शाम में दोनों गांव के अन्य लड़कों के साथ गांव में स्थित आहर में लक्ष्मी जी का मूर्ति विसर्जन करने गये थे. इस दौरान एक छोटा बच्चा आहर में डूबने लगा और उन्हें बचाने के क्रम में दोनों डूब गये. वहां मौजूद लड़कों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे के मशक्कत के बाद उन्हें पानी से बाहर निकल गया. इसके बाद परिजन अपनी संतुष्टि को लेकर सचिन कुमार को सदर अस्पताल एवं आशीष कुमार को अगिआंव पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है कि मृतक सचिन कुमार अपने दो भाइयों में बड़ा था. उसके परिवार में मां शोभा देवी एवं एक भाई संजीत कुमार है. जबकि मृतक आशीष कुमार अपने दो बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर था. वह अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां सुमांती देवी एवं दो बहन है. घटना के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया है. घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है