मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव में शनिवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 20, 2025 6:53 PM

आरा

. शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव में शनिवार की सुबह मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष के दो लोगों को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, जख्मी सभी लोगों का इलाज शाहपुर अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार घायलों में एक पक्ष के रानी सागर गांव निवासी मो. सुल्तान, मो. मंजूर एवं मो. महबूब शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष के तीन अन्य लोग शामिल हैं. इधर, मो.सुल्तान ने बताया कि बिजली कंपनी की टीम दो दिन पूर्व हमारे मुहल्ले में चेकिंग करने आये थे. चेकिंग के दौरान उनके द्वारा मेरा और दूसरे पक्ष के लोगों की घर में चेकिंग हुई. इस दौरान मेरे घर में सब कुछ ठीक था. जबकि उनके घर में चोरी की बिजली इस्तेमाल किया जा रहा था. इसे लेकर बिजली कंपनी की टीम द्वारा उनपर कार्रवाई करने की बात कही गयी. हालांकि उस दिन बात खत्म हो गयी थी. उसी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह जब वे लोग अपने घर पर बैठे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोग हाथ में लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड लेकर उनके घर पहुंचे और आरोप लगाते हुए भिड़ गये और जमकर मारपीट की, जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इसके बाद घायलों में एक पक्ष के मो.सुल्तान एवं मो. महबूब को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया. वहीं शाहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और दोनों पक्षों से लोग जख्मी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है