ओवरटेक करने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ा टेलर
झलकुनगर-कोईलवर सर्विस रोड पर मानसिक आरोग्यशाला मोड़ के नजदीक हुई घटना
कोईलवर.
झलकुनगर-कोईलवर सर्विस रोड पर मानसिक आरोग्यशाला मोड़ के नजदीक ओवरटेक के फेर में बालू लादने जा रहा एक टेलर ट्रक डिवाइडर पर जा चढ़ा. गनीमत था कि इस घटना में किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई. घटना मंगलवार दोपहर ढाई-पौने तीन बजे के करीब की है. इस संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर ढाई-पौने तीन बजे झलकुनगर-कोईलवर सर्विस रोड पर बालू लादने जा रहे ट्रकों का रेला अपने लाइन में खड़ा था.इसी बीच पीछे से आ रहे एक टेलर ट्रक आगे निकलने के फेर में लाइन से चल रहे ट्रकों से ओवरटेक कर आगे निकलने लगा. ओवरटेक करते हुए मानसिक आरोग्यशाला मोड़ से जैसे ही वह टेलर आगे बढ़ा तेज आवाज के साथ जाकर डिवाइडर पर चढ़ बैठा. गनीमत यह रहा कि घटना के वक्त कोई छोटी गाड़ी, बाइक या पैदल यात्री वहां से नहीं गुजर रहा था. वरना एक बड़ी घटना भी हो सकती थी. इधर घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये और पुलिस को खबर दी गयी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
