आरा-छपरा फोरलेन से 177 कार्टन शराब समेत बस जब्त

पुलिस ने बस चालक समेत दो धराये, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

By DEVENDRA DUBEY | October 21, 2025 6:32 PM

बड़हरा.

प्रखंड अंतर्गत बबुरा थाना पुलिस ने कोईलवर-छपरा फोरलेन के बबुरा बाजार के समीप बने चेकपोस्ट से एक लग्जरी बस से 177 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने यह कार्रवाई मद्य निषेध बिहार पटना से मिली सूचना के आधार पर की. सूचना मिली थी की एक नीले एवं काले रंग का डबल डेकर बस जो हरियाणा के मनेशर से चलकर बिहार के भोजपुर जिला होते हुए दरभंगा जाने वाली है. बस में सवारी के आड़ में अंग्रेजी शराब बस चालक एवं कंडक्टर के द्वारा लायी जा रही है. सूचना मिलते ही बबुरा थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए बबुरा चेकपोस्ट पर बस को रोका. जब बस की तलाशी ली गयी,तो सीट के नीचे व पीछे डिक्की में बने तहखाने में विभिन्न ब्रॉडों के शराब बरामद हुई. पुलिस ने 1570.65 लीटर अंग्रेजी शराब व बस को जब्त कर दिया. चालक मध्यप्रदेश राज्य के भिंड जिला के मिहोना थाना क्षेत्र इमलाहा निवासी रघुनाथ सिंह के पुत्र भगवान सिंह, कंडक्टर उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के परोख निवासी प्यारे लाल के पुत्र राज कुमार पर कानूनी प्रक्रिया पुरी कर जेल भेज दिया. पुलिस ने दोनों के पास से मोबाइल भी जब्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है