11 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार

नवादा थाना पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित कनकपुरी मुहल्ले से जब्त की शराब

By DEVENDRA DUBEY | October 21, 2025 6:21 PM

आरा. नवादा थाना पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित कनकपुरी मुहल्ले से 11.460 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि धंधेबाज भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कनकपुरी मुहल्ले में एक युवक बोरा में भरकर अंग्रेजी शराब लेकर खरीद-बिक्री करने जा रहा है. सूचना के सत्यापन उपरांत जब नवादा थाना पुलिस वहां पहुंची, तो पुलिस को देख धंधेबाज अंग्रेजी शराब से भरा बोरा फेंक कर वहां से भाग निकला. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और अंग्रेजी शराब से भरी बोरी थाने ले आयी. इसके पश्चात पुलिस ने फरार अज्ञात के खिलाफ नवादा थाना में बिहार मद्यनिषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है