करेंट की चपेट में आने से मजदूर घायल

टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 17, 2025 7:20 PM

आरा

. शहर टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार घायल मजदूर टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मुहल्ला निवासी 18 वर्षीय सूरज कुमार है.

इधर, परिजन ने बताया कि वह राजमिस्त्री में लेबर का काम करता है. शुक्रवार की दोपहर वह रामगढ़िया मुहल्ले में काम कर रहा था, जहां पर ऊपर से हाइ टेंशन विद्युत प्रवाहित तार गुजरा था. काम करने के दौरान उसका हाथ हाइटेंशन विद्युत प्रवाहित तार में स्पर्श कर गया, जिसके कारण वह करेंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है