बाइक की सीधी भिड़ंत में दो युवक जख्मी

कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडींहा गांव में शुक्रवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 17, 2025 7:11 PM

आरा.

कोईलवर-चांदी मार्ग पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडींहा गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. घायलों में एक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडींहा गांव निवासी अर्जुन यादव का 20 वर्षीय पुत्र रमेश यादव है. इधर, जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि वह अपने गांव से कोईलवर जा रहा था. जबकि दूसरा बाइक सवार कोईलवर से धनडींहा की तरफ आ रहा था. उसी दौरान धनडींहा गांव के समीप दोनों बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गयी, जिसमें दोनों जख्मी हो गये. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, जख्मी दूसरे बाइक सवार का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है