अवैध हथियार के साथ बंगाल पुलिस के हवलदार की हत्या में वांछित सहित तीन अपराधी धराये
कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के अचरज लाल के टोला गांव से पकड़े गये तीनों बदमाश आपराधिक वारदात की साजिश की सूचना पर पुलिस ने तीनों को दबोचा अपराधियों के पास से दो कट्टा, छह कारतूस और एक मोबाइल बरामद
आरा/बड़हरा.
कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के अचरज लाल के टोला गांव में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के रितेश यादव उर्फ लल्लू यादव, मुकुल यादव एवं उसी थाना क्षेत्र के केवटिया (जीवा राय के टोला) निवासी हरिद्वार यादव उर्फ बनवारी शामिल हैं. तीनों का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. अपहरण और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में जेल भी जा चुके हैं. रितेश यादव उर्फ लल्लू यादव इसी माह तीन अक्टूबर की रात गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी बंगाल पुलिस के रिटायर हवलदार की हत्या में वांछित था. इनके पास से दो कट्टा, छह कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी राज की ओर से शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी है. बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर कृष्णगढ़ थाने की पुलिस इलाके में छापेमारी अभियान चला रही थी. उसी दौरान अचरज लाल के टोला गांव में कुछ आपराधिक तत्वों को अवैध हथियार के साथ देखे जाने की सूचना मिली. बताया गया कि उनके द्वारा किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. उस आधार पर सीआइएसएफ के सहयोग से थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान इनके पास से दो कट्टा, छह कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया. तीनों से हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है. इधर, कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष के अनुसार तीन अक्टूबर की रात गजराज गंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी बंगाल पुलिस के रिटायर हवलदार कन्हैया यादव की हत्या में रितेश यादव उर्फ लल्लू यादव का नाम आया था. उस मामले में उसकी तलाश की जा रही थी. बता दें कि रिटायर हवलदार कन्हैया यादव तीन अक्टूबर की रात अपने दालान में सोये थे. तभी गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. पोते के प्रेम प्रसंग के कारण उनकी हत्या करने की बात सामने आयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
