हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार प्रोपर्टी डीलर को मारी गोली
जमीन के विवाद में गोली मारने की सामने आ रही बातजख्मी डीलर का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाजमुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में बुधवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में बुधवार की दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार प्रोपर्टी डीलर को गोली मार दी. गोली बाएं हाथ में लगी है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लगाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी बिहिया थाना क्षेत्र के झौंवा गांव निवासी स्व. राजनाथ सिंह के 44 वर्षीय पुत्र सह प्रोपर्टी डीलर विपिन कुमार सिंह हैं. इधर, विपिन कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर बाइक से अपने गांव से आरा किसी काम से आ रहे थे. उसी दौरान बखरिया गांव के समीप उन्हें गोली मार दी गयी. हालांकि उन्हें गोली किसने और क्यों मारी. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जख्मी के द्वारा बताया गया कि गांव के ही सगे भाई हरेंद्र सिंह एवं विमलेश सिंह से डेढ़ बिगहा जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. उसी विवाद में सगे भाई विमलेश सिंह एवं हरेंद्र सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया जा रहा है. जख्मी का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि जख्मी को बाएं हाथ में गोली लगी है, जो आर-पार हो गयी है. गोली लगने से बांह की हड्डी फ्रैक्चर कर गयी है. ब्लड को सिक्योर कर स्लैब लगा दिया गया है. मरीज की स्थिति अभी स्टेबल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
