सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर जख्मी

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 15, 2025 6:18 PM

आरा.

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव के समीप बुधवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव निवासी अली हुसैन का 17 वर्षीय पुत्र इफरोज हुसैन है. इधर, जख्मी किशोर के पिता अली हुसैन ने बताया कि वह पेंटर का काम करने के लिए गए हुए था. इसी बीच वह बाइक लेकर घूमने निकला था. उसी दौरान बड़हरा के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे में जख्मी किशोर का बायां हाथ फैक्चर कर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है