दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार महिला समेत तीन लोग जख्मी

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप बुधवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 15, 2025 6:15 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप बुधवार की सुबह दो बाइकों के आपसी भिड़ंत में बाइक सवार महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में दो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में एक बाइक पर सवार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवढ़ी गांव निवासी 50 वर्षीया आरती देवी, गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव निवासी 23 वर्षीय भोलेनाथ कुमार एवं दूसरी बाइक सवार सहार थाना क्षेत्र के छोटकी खड़ाव गांव निवासी 18 वर्षीय आदर्श कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार आदर्श कुमार अपने गांव से आरा जेल पर किसी व्यक्ति से मुलाकात करने जा रहा था. जबकि दूसरी बाइक पर सवार आदर्श कुमार अपने रिश्तेदार आरती देवी के साथ बाइक द्वारा आरा आ रहा था. उसी दौरान जीरो माइल के समीप दोनों की बाइकों की आपसी भिड़ंत हो गयी, जिससे तीनों जख्मी हो गये. घायलों में भोलेनाथ कुमार एवं आदर्श कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जबकि जख्मी आरती देवी का इलाज शहर के निजी अस्पताल में कराया गया. हादसे में आदर्श कुमार को काफी चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है