बर्थडे पार्टी से लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्त सड़क हादसे में जख्मी, एक रेफर

शहर के न्यू पुलिस लाइन कश्यप नगर के समय सोमवार की रात हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 14, 2025 6:50 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन कश्यप नगर के समय सोमवार की रात बर्थडे पार्टी मना कर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्त सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया है.

वहीं, दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मुहल्ला निवासी राम प्रताप तिवारी का 15 वर्षीय पुत्र सत्यम तिवारी, उसी थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन आंबेडकर कॉलोनी निवासी सुदामा लाल चौधरी का पुत्र रोहित कुमार एवं संकट मोचन नगर निवासी सरोज कुमार का 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार शामिल है. इधर, शिवम कुमार के परिजन ने बताया कि सोमवार को उसका जन्मदिन था. जिसको लेकर उसके दोस्त रोहित कुमार एवं सत्यम तिवारी घर पर जन्मदिन मनाने गए थे. पार्टी समाप्त होने के बाद शिवम कुमार अपने दोस्त रोहित कुमार एवं सत्यम तिवारी को बाइक द्वारा उनके घर छोड़ने के लिए जा रहा था. उसी दौरान न्यू पुलिस लाइन कश्यप नगर के समीप उनके बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया, जिसके कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी शिवम कुमार को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है