ग्राइंडर मशीन की चपेट में आने से सेंट्रिंग मिस्त्री जख्मी

नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड मुहल्ले में रविवार को हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 12, 2025 6:49 PM

आरा.

नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड मुहल्ले में रविवार को ग्राइंडर मशीन की चपेट में आने से सेंट्रिंग मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी स्व. सत्य नारायण यादव के 40 वर्षीय पुत्र श्याम बिहारी यादव है. वह सेंट्रिंग मिस्त्री है. इधर, श्याम बिहारी यादव ने बताया कि वह रविवार की सुबह प्राइवेट बस स्टैंड स्थित मोहल्ले में सेंट्रिंग का काम कर रहे थे. उसी दौरान ग्राइंडर मशीन छटक कर उनके दाहिने पैर पर जा लगा, जिससे वह जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है