युवक ने लगाया गले में फंदा, इलाज के लिए जाते समय रास्ते में मौत
परिजनों ने शव का महुली घाट पर किया अंतिम संस्कार
शाहपुर.
थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने गले में फंदा लगा लिया. परिवार के लोगों द्वारा चीखपुकार मचाने के बाद युवक को फांसी के फंदे से उतार कर इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. रेफरल अस्पताल के प्रभारी डाॅ अतिउल्लाह अंसारी ने बताया कि युवक की हालत गंभीर थी.उसे बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया था, लेकिन आरा जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार महुली गंगा नदी के घाट पर कर दिया. मृतक श्रीनिवास महतो का 28 वर्षीय पुत्र पप्पू महतो उर्फ चाइनीज था. जानकारी के अनुसार पप्पू शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे अचानक गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया था. आसपास के लोगों द्वारा उसे जख्मी हालत में ही उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. ग्रामीणों के अनुसार पारिवारिक कलह के कारण युवक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. पप्पू अविवाहित था. पिता की पहले ही निधन हो चुका है. घर में मां और छोटी बहन है. परिवार का जीविकोपार्जन मां को मिलने वाले पेंशन से चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
