घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग जख्मी
कृष्णागढ़ और नवादा थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घरेलू विवाद में मारपीट में दो लोग जख्मी हो गये. इनमें पहली घटना जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के घाघर बिंद टोली गांव की है, जहां रविवार की दोपहर घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के घाघर बिंद टोली गांव निवासी धूमनाथ बिंद का 34 वर्षीय पुत्र मंजी बिंद है. इधर, मंजी बिंद ने बताया कि घरेलू विवाद में उसका छोटा भाई उसकी मां को मार रहा था. जब वह अपनी मां को पीटता देख उसने अपने छोटे भाई को मारा मार दिया, जिसके कारण गुस्से में आकर उसने डंडे से उसके सिर पर मारकर सिर फाड़ दिया. जबकि दूसरी घटना शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ले की है, जहां रविवार की दोपहर घरेलू विवाद में भाई ने छोटे भाई की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ला निवासी लल्लू यादव का 30 वर्षीय पुत्र दिनेश यादव है. इधर ,लल्लू यादव ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर दोपहर उसके बड़े से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसके बड़े भाई द्वारा डंडा मारकर उसे जख्मी कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
