38 ग्राम हेरोइन के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल जब्त
टाउन थाना पुलिस ने सिंगही मोड़ के पास से गुरुवार की शाम की गिरफ्तारी
आरा.
टाउन थाना पुलिस ने हेरोइन के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सिंगही मोड़ के पास से गुरुवार की शाम की. तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस ने 38.31 ग्राम हेरोइन बरामद की. साथ ही उनके पास एक मोबाइल को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव निवासी इंद्रजीत सिंह का पुत्र धनंजय सिंह उर्फ पावर सिंह एवं उसी गांव के निवासी उमाकांत पासवान का पुत्र नवनीत कुमार शामिल है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. उन्होंने बताया कि टाउन थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सिंगही मोड़ के पास कुछ युवक के मादक पदार्थ के खरीद-बिक्री कर रहे हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर ली. तलाशी के दौरान उनके पास से 38.31 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी. इसके पश्चात दोनों के खिलाफ टाउन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
