कोचिंग से घर लौट रहे छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
शहर के जगदेव नगर लहठान भवन के समीप रेलवे लाइन पर शुक्रवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
आरा-सासाराम रेलखंड पर शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर लहठान भवन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृत छात्र बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव निवासी अनिल राय का 20 वर्षीय पुत्र हिमांशु राय है. वह इंटर का छात्र था. वर्तमान में वह जगदेव नगर में किराये के मकान में रहता था. इधर, मृतक के फुफेरे भाई नीतीश प्रधान ने बताया कि वह हर रोज की तरह शुक्रवार की दोपहर कोचिंग पढ़कर वापस घर लौट रहा था. लौटने क्रम में वह जगदेव नगर लहठान भवन के पास रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी सासाराम की तरफ से आ रही ट्रेन से उसे झटका लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो बहन व एक भाई में बड़ा था. वह अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां नीतू देवी व दो बहन छोटी एवं पार्वती है. मृत छात्र के पिता अनिल राय सिकंदराबाद में रहकर प्राइवेट गार्ड का काम करते हैं. घटना के बाद मृतक की मां नीतू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
