इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज को लेलर मारपीट व फायरिंग, छात्र को लगी गोली
मारपीट के दौरान बुजुर्ग जख्मी, अस्पताल में हुआ इलाजपुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटीनवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मोहल्ले में गुरुवार की शाम हुई घटना
आरा
. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मोहल्ले में गुरुवार की शाम इंस्टाग्राम पर हुए गाली-गलौज के विवाद में मारपीट व फायरिंग की गयी.फायरिंग के दौरान गोली लगने से छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी छात्र को पीठ में बीचो-बीच गोली लगी है, जो आर-पार हो गई है.वहीं मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग जख्मी हो गये. दोनों जख्मियों को इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार से निजी अस्पताल लाया गया.जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. उधर, घटना की सूचना पाकर नवादा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये. जानकारी के अनुसार गोली से जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के वी-मार्ट निवासी अरविंद सिंह का 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है.वह इंटर का छात्र है.जबकि मारपीट के दौरान नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मोहल्ला निवासी स्व.रंगराहित यादव के 60 वर्षीय पुत्र शिवजी यादव हैं.गोली से जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकाश सिंह ने बताया कि युवक को पीठ के बीचो-बीच गोली लगी है, जो बाएं तरफ छाती से निकल गई है. गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है. ब्लड अरेंज किया जा रहा है. उसके बाद ऑपरेशन कर उसके क्षतिग्रस्त पार्ट्स को रिपेयर किया जायेगा. इधर, जख्मी छात्र के दोस्त रितेश कुमार ने बताया कि बहिरो निवासी रौशन कुमार नामक युवक से उसका पूर्व में झगड़ा हुआ था. इसे लेकर बुधवार की रात इंस्टाग्राम पर नीतीश और रौशन के बीच गाली-गलौज हुआ. गुरुवार की शाम जब रितेश अपने दोस्त नीतीश, आकाश एक अन्य के साथ अपने ननिहाल बहिरो गया था. जहां रास्ते मे पहले से रौशन कुमार अपने छह अन्य साथियों के साथ खड़ा था. जैसे ही वे सभी लोग वहां पहुंचे, तभी रौशन कुमार अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर उन लोगो से मारपीट शुरू कर दी.मारपीट के दौरान जब उसके नाना शिवजी यादव झगड़ा सुलझाने आए, तो उनके द्वारा लोहे के रॉड मारकर उन्हें भी जख्मी कर दिया गया. इसके बाद वे लोग भागने लगे. तभी भगाने के क्रम में रौशन कुमार द्वारा उसके दोस्त नीतीश कुमार को पीछे से गोली मार दी गयी.जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.वहीं दूसरी तरफ जख्मी नीतीश कुमार के दोस्त रितेश कुमार ने रौशन कुमार पर अपने पूर्व के विवाद में नीतीश से गाली-गलौज होने के कारण उसे गोली मारने एवं लोहे के रड से मारकर अपने नाना को जख्मी करने का आरोप लगाया है. वहीं नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि गोली से जख्मी नीतीश कुमार का दोस्त रितेश कुमार जमीरा का रहने वाला है. बहिरो के ही एक युवक से उसकी बहन का प्रेम-प्रसंग है. दोनों छह माह पूर्व घर से भाग गए हैं. इसी को लेकर रितेश कुमार अपने अन्य दोस्तों के साथ दो-तीन रोज पहले बहिरो आकर उक्त बहन के बॉयफ्रेंड के घर पर झगड़ा किया था.प्रेम-प्रसंग झगड़े को लेकर ही गोली मारने की बात सामने आ रही है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
