सड़क हादसे में बाइक मैकेनिक जख्मी

कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 9, 2025 8:10 PM

आरा.

आरा-सिन्हा मार्ग पर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार के समीप सड़क हादसे में बाइक मैकेनिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा मुहल्ला निवासी लाल मोहम्मद का 18 वर्षीय पुत्र मो.आशिक है.

वह बाइक मैकेनिक एवं सरैंया बाजार पर बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. इधर, जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह बाइक बनाने के बाद उसे चेक करने के लिए स्टार्ट कर सरैंया बाजार की तरफ जा रहा था, तभी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है