छेर नदी में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन बरामद
शाहपुर मिशन स्कूल के समीप नदी से गुरुवार की सुबह मिला शव
आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मिशन स्कूल स्थित छेर नदी में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन गुरुवार की सुबह नदी से बरामद किया गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत किशोर शाहपुर थाना क्षेत्र के रुद्र नगर वार्ड नंबर-10 निवासी मंतोष डोम 16 वर्षीय पुत्र सनी कुमार है. इधर, मृत किशोर के मौसा अविनाश कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपनी मौसी के साथ घर से मार्केटिंग करने की लिए शाहपुर बाजार जा रहा था. उसी दौरान शाहपुर स्थित मिशन स्कूल के समीप दोनों तरफ से ट्रैक्टर आ गया, जिससे चकमा खाकर उसका पैर स्लिप कर गया और वह छेर नदी में गिरकर डूब गया. बुधवार की शाम तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन शव नहीं मिल पाया था. गुरुवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम पहुंची. टीम के कठिन परिश्रम के बाद उसके शव को पानी से बाहर निकल गया. इसके पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. बताया जाता है कि मृत किशोर अपने दो भाई में छोटा था. उसके परिवार में मां देवंती देवी एवं एक भाई सोनू है. घटना के बाद मृत किशोर की मां देवंती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
