अज्ञात वाहन की ठोकर से पिकअप पलटा, आठ मजदूर जख्मी

कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 19, 2025 6:32 PM

आरा.

आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि मजदूरों से भरा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क चाट में पलट गया. हादसे में पिकअप पर सवार आठ मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को लेकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही. इसके बाद घायलों में पांच को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, तीन लोगों का इलाज कोईलवर पीएचसी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी रामचंद्र महतो का 30 वर्षीय पुत्र रत्न महतो, स्व.अकलू पासवान का 35 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र पासवान, राजेंद्र पासवान का 28 वर्षीय पुत्र भुवर पासवान, गीता पासवान का 27 वर्षीय पुत्र सोनू पासवान एवं उसी थाना क्षेत्र के धूसरियां गांव निवासी स्व.पतीराम राम का 40 वर्षीय पुत्र भरत राम शामिल है. बताया जाता है कि सभी मजदूर बबुरा से मजदूरी कर पिकअप पर सवार होकर कोईलवर आ रहे थे. उसी दौरान मनभावन मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उनके पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर चाट में पलट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है