हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

कोईलवर थाना पुलिस ने डीआइयू के सहयोग से आरोपित को पकड़ा

By DEVENDRA DUBEY | October 9, 2025 7:36 PM

आरा.

कोईलवर थाना पुलिस ने डीआइयू के सहयोग से हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र इलाके से बुधवार को की. गिरफ्तार अभियुक्त कोईलवर वार्ड नंबर-4 निवासी डमडम राय उर्फ देवनाथ राय का पुत्र योगेंद्र यादव है.

बता दें कि बीते 28 सितंबर की रात कोईलवर थाना क्षेत्र के बभनौली हाइस्कूल के समीप हथियारबंद बदमाशों द्वारा पूर्व के विवाद में कोईलवर वार्ड नंबर-4 निवासी कमेश्वर राय के पुत्र नागेंद्र राय उर्फ नागेंद्र यादव जब घर से अपने ससुराल दुर्जनचक गांव जा रहे थे. उसी क्रम में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. वह इसी वर्ष अगस्त माह में हत्या के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था. जख्मी नागेंद्र राय उर्फ नागेन्द्र यादव के द्वारा थाना क्षेत्र के कोईलवर वार्ड नंबर-4 निवासी योगेंद्र राय, उसके पिता डमडम राय उर्फ देव कुमार राय सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. उसी समय से सभी आरोपित फरार चल रहे थे. इसी बीच तकनीकी सूत्र के आधार पर कोईलवर पुलिस ने डीआइयू टीम के सहयोग से योगेंद्र यादव को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि इसी वर्ष 30 जनवरी को थाना क्षेत्र के गर्ल्स मध्य विद्यालय समीप गिरफ्तार आरोपित योगेंद्र यादव के भाई रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस विवाद में योगेंद्र यादव द्वारा नागेंद्र यादव को गोली मारने की बात सामने आयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है