पोखरा में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद
जगदीशपुर स्थित बौली पोखर से गुरुवार की सुबह बरामद हुआ शव
आरा/जगदीशपुर.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर स्थित बौली पोखर में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद हुआ है. उसका शव गुरुवार की सुबह बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर वार्ड नंबर-13 बढ़िया टोला निवासी संजय शर्मा का 21 वर्षीय पुत्र शंभू शर्मा है, जो मजदूरी करता था. इधर, मृतक के पिता संजय शर्मा ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही दो लड़कों के साथ वह बौली पोखरा की तरफ निकला था. उसी बीच वह पोखरा में डूब गया. इसके बाद साथ गये लड़कों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे और बुधवार की देर शाम तक उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. गुरुवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम के द्वारा उसके शव को पानी से बाहर निकल गया. इसके पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां बिंदा देवी व दो भाई शुभम शर्मा एवं अंशु शर्मा है. इस घटना के बाद मृतक की मां बिंदा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
