ट्रेन से गिरकर बक्सर निवासी युवक की मौत
दुर्गापूजा पर छुट्टी लेकर आया था गांव, पटना जाने के दौरान हुआ हादसा
आरा.
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के पूरब साइड स्थित डाउन लाइन के समीप मंगलवार की रात ट्रेन से गिरकर बक्सर निवासी युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत युवक बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव निवासी नंदजी सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है. वह स्नातक का छात्र था एवं पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. इधर, दूरभाष पर बात किये जाने पर मृत छात्र के बड़े भाई विजय यादव ने बताया कि वह दुर्गापूजा की छुट्टी में गांव वापस आया था. मंगलवार की शाम जब वह ट्रेन से वापस पटना जा रहा था. उसी बीच ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी. इसके बाद रेल पुलिस द्वारा इसकी सूचना मृत छात्र के परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन रेल थाना पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने तीन भाई व एक बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां तारामुनी देवी व दो भाई विजय यादव, अजय यादव एवं एक बहन गीता कुमारी है. घटना के बाद मृतक की मां तारामुनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
