सवारियों से भरा ऑटो पलटा, दंपती समेत पांच लोग जख्मी
घायलों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाजमुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा व शोभी डुमरा गांव के बीच बुधवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
आरा-सिन्हा मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा एवं शोभी डुमरा गांव के बीच बुधवार की दोपहर सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार दंपती समेत पांच लोग जख्मी हो गये. जबकि दो बालबाल बच गये. स्थानीय लोगों एवं डायल 112 नंबर पुलिस वाहन के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर आसपास की इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार घायलों में कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना बाजार निवासी ऑटो चालक मनीष कुमार, उसकी पत्नी अंजली देवी, 9 माह का पुत्र अंश कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी सर्वजीत कुमार की पुत्री प्रिया कुमारी एवं कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी पश्चिम टोला निवासी रामाधीर सिंह के पुत्र मनोज सिंह शामिल हैं. इधर, अंजली देवी ने बताया कि उसके पति खुद का ऑटो चलते है. बुधवार की दोपहर वह अपने पति-पुत्र के साथ अपने गांव से कृष्णगढ़ देवरिया जा रही थी. जाने के क्रम में उनके ऑटो पर प्रिया कुमारी, मनोज सिंह एवं दो अन्य लड़की आरा गौसगंज से चढ़ी थी. इसी बीच पिरौंटा एवं शोभी डुमरा गांव के बीच ऑटो अनियंत्रित होकर अचानक पलट गयी, जिसमें सभी लोग जख्मी हो गये.उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. हादसे में प्रिया कुमारी एवं मनोज सिंह को काफी गंभीर चोटें आयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
