बस ने बाइक सवार महिला को रौंदा, रेफर

शहर के धोबी घटवा स्थित बुलेट शोरूम के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 10, 2025 6:07 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा स्थित बुलेट शोरूम के समीप गुरुवार की सुबह बस ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उनके साथ रहे बेटे द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया गांव निवासी मनोज पांडेय की 45 वर्षीया पत्नी सुमित्रा देवी हैं. इधर, जख्मी महिला के बेटे मंजी पांडेय ने बताया कि वह अपनी मां के साथ बाइक से गांव से आरा किसी काम से आ रहा था. उसी दौरान धोबी घटवा स्थित बुलेट शोरूम के समीप पीछे से आ रहे सवारी बस में उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मां असंतुलित होकर गिर पड़ीं. तभी सवारी बस ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. हादसे में जख्मी महिला बुरी तरह लहूलुहान हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है