घर में हुई चोरी के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आरा-अरवल मुख्य मार्ग को जाम कर जताया विरोध
सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के अनुआ गांव में मंगलवार की रात घर में हुई चोरी के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-अरवल मुख्य मार्ग को अनुआ गांव के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जहां स्थानीय पुलिस के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त किया गया.जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात में चोरों ने अनुआ गांव निवासी उमाशंकर राय के पुत्र मृत्युंजय उर्फ छोटू राय के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था तथा सामान निकाल कर बक्सा गांव के बाहर फेंका हुआ था. जहां दोपहर में ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी दिल्ली रह रहे मृत्युंजय राय को दी गयी. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने जन सूरज के नेता के नेता घनश्याम राय के नेतृत्व में आंशिक रूप से सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. घनश्याम राय ने कहा कि सुखी नशे की सेवन बढ़ने के कारण बराबर चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इस पर प्रशासन जल्द से रोक लगाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
