रामघाट शिवालय पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
सहार प्रखंड क्षेत्र के बड़की खंड़ाव गांव में करायी गयी प्रतियोगिता
सहार.
प्रखंड क्षेत्र के बड़की खंड़ाव गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर रामघाट शिवालय पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 27 घोड़ों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नारायणपुर के विक्की कुमार सिंह के घोड़े ने प्राप्त किया. जिसे तरारी विधायक विशाल प्रशांत ने शील्ड देकर सम्मानित किया. घुड़दौड़ प्रतियोगिता की अध्यक्षता ललन मौआर, सुशील मौआर, राम पूजन मास्टर, जिला परिषद सदस्य पश्चिमी लक्ष्मण सिंह, मुखिया समरेश सिंह, सरपंच अक्षयवर सिंह, पैक्स अध्यक्ष महेश मौआर, बीरेंद्र सिंह, उमेश सिंह, श्रीभगवान सिंह, राजनंद मौआर ने की. प्रथम स्थान पाने वाले घोड़ा को घुड़सवार विकास यादव दौड़ा रहे थे. वहीं दूसरे स्थान पर पटना सिमरी के अजीत कुमार सिन्हा और घुड़सवार अजय पांडेय, तीसरे स्थान पर सकरी के संजय सिंह के घोड़े को मुख्य अतिथि तरारी विधायक विशाल प्रशांत के हाथों पुरस्कृत किया गया. वहीं, बच्चा घोड़ा के घुड़दौड़ में प्रथम स्थान धमनिया के पुतुल चौबे का घोड़ा को मिला, जिसे घुड़सवार सरोज सिंह ने दौड़ाया. जबकि दूसरे स्थान पर सरथुआं का रंगनाथ सिंह का घोड़ा रहा, जिसे घुड़सवार अनुपम यादव ने दौड़ाया. बड़की खड़ाव कमेटी की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले घोड़े और घुड़सवार को शील्ड के अतिरिक्त 5051 रुपये नकद दिया गया. इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
