कमालूचक दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपित गिरफ्तार

आरोपित की गिरफ्तारी कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव स्थित उसके घर से हुई

By DEVENDRA DUBEY | January 14, 2026 5:55 PM

कोईलवर.

कोईलवर थाना पुलिस ने चर्चित दोहरे हत्याकांड मामले में करीब दो वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव स्थित उसके घर से मंगलवार को की. गिरफ्तार कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव निवासी लाल बिंद का पुत्र रंजीत बिंद है.

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी. बता दें कि बीते एक मई 24 की रात कोईलवर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में स्थित कमालूचक गदहिया घाट पर बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी की गयी थी. उस दौरान बालू घाट पर काम कर रहे सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी हूंगी महतो के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार महतो एवं तुलसी राय के 40 वर्षीय पुत्र सुदर्शन राय की मौत हो गयी थी. जबकि उसी गांव के निवासी स्व. रजक महतो का 40 वर्षीय पुत्र पूर्णमासी महतो जख्मी हो गया था. घटना के बाद मृत विकास कुमार महतो के पिता हूंगी महतो द्वारा बबुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला गांव निवासी सत्येंद्र पांडेय, उसके बेटे नीरज पांडेय एवं उसी थाना क्षेत्र के पचरुखिया राजापुर गांव निवासी गुड्डू राय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड मामले में अबतक 38 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार आरोपित का नाम आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है