तेज आंधी-पानी के दौरान ताड़ के पेड़ गिरने से किशोर जख्मी, रेफर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर बलुआ गांव में हुई घटना
आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर बलुआ गांव में गुरुवार की दोपहर तेज आंधी-पानी के दौरान ताड़ का पेड़ गिरने से एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर बलुआ गांव निवासी सुभाष गोंड का 11 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है.इधर, जख्मी के चचेरे भाई राजकुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह घर के बाहर गांव के बच्चों के साथ ताड़ के पेड़ के नीचे खेल रहा था. तभी तेज आंधी चलने लगी. आंधी के दौरान अचानक ताड़ का पेड़ उसके शरीर पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चे बाल-बाल बच गये. हादसे में जख्मी नीतीश का बायां पैर एवं हाथ फैक्चर कर गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
