अभुलाल के टोला में बांसवारी से नवजात बच्ची बरामद
बाल सरंक्षण इकाई की टीम ले गयी आरा
बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत पकड़ी पंचायत के अभुलाल के टोला गांव के समीप झाड़ीनुमा बांसवारी में एक नवजात शिशु के मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार अभुलाल के टोला गांव स्थित बांसवारी से एक नवजात शिशु मंगलवार की दोपहर कपड़ा में लपेटकर फेंका हुआ मिला. यह खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. शिशु के शरीर पर चिट्टीयों का झुंड था. बच्ची खून से लथपथ थी. सड़क व बांसवारी के बगल में निजि क्लिनिक चला रहे ग्रामीण चिकित्सक डाॅ मृत्युंजय कुमार ने बच्ची का इलाज किया. बच्ची स्वस्थ थी. बताया जाता है कि क्लिनिक वाले मकान में मजदूर पेंटिंग का काम कर रहे थे, तभी दिन के लगभग 12 बजे एक मजदूर उत्तरप्रदेश के बलिया जिला के जगदीशपुर पानी टंकी निवासी चंदन महतो बासवारी के समीप शौच करने गये. वर्तमान में चंदन महतो सरैंया अपने ससुराल में रहकर मजदूरी करते हैं, जहां वे नवजात की रोने की आवाज सुनी. जब नजदीक गये तब कपड़ा में लिपटी एक नवजात शिशु को देखा. वह तुरंत शिशु को उठाये और क्लिनिक में लेकर गये. डॉक्टर व उनकी पत्नी चंदा देवी बच्ची की सफाई कर इलाज की. इसके बाद कृष्णागढ़ थाने को सूचना दी. पुलिस ने जिला बाल संरक्षण अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन आरा को नवजात के मिलने की सूचना दी. परियोजना समन्वयक लव कुमार, बाल सरंक्षण आया ज्योति देवी के साथ कृष्णागढ थाना के एसआइ सुधीर कुमार व संतोष कुमार, एएसआइ धीरेंद्र कुमार स्थल पर पहुंचे. नवजात को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल आरा ले गये. वहीं चिकित्सक दंपती द्वारा नवजात को गोद लेने की बार-बार गुहार लगायी जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
