घरेलू कलह में सास ने किया कीटनाशक का सेवन

शाहपुर थाना क्षेत्र के जवही दियारा गांव में रविवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 20, 2025 6:49 PM

आरा. शाहपुर थाना क्षेत्र के जवही दियारा गांव में रविवार की दोपहर घरेलू कलह में सास ने गुस्से में आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला शाहपुर थाना क्षेत्र के जवही दियारा गांव निवासी 50 वर्षीया ममता देवी है. इधर, उक्त महिला के परिजन ने बताया कि किसी बात को लेकर दो दिनों से सास-बहू के बीच अनबन चल रही थी. रविवार की सुबह उसी विवाद को लेकर दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने कीटनाशक का सेवन कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है