ननिहाल आयी चार वर्षीय बच्ची को बेलगाम ट्रक ने रौंदा, मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम की सड़कअजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में गुरुवार की सुबह हुई घटना
आरा.
जिले के सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में गुरुवार की सुबह बेलगाम ट्रक ने ननिहाल आयी एक मासूम बच्ची को रौंद दिया. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को संदेश थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया. उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बच्ची के शव को रोड पर रख जाम कर दिया. इससे करीब दो घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा, जिससे वाहन चालकों एवं यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर अजीमाबाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया, जिसके बाद परिचालन शुरू हो पाया. इसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृत बच्ची अरवल जिले के अरवल थाना क्षेत्र के रामपुर बैना गांव निवासी लालदेव कुमार की चार वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी है. इधर, मृत बच्ची के नाना अमीर चंद्र चौधरी ने बताया कि वह अपनी मां एवं दो बहनों के साथ नूरपुर अपने ननिहाल में घूमने आयी थी. गुरुवार की सुबह जब वह अपनी दो बहन कलश एवं राही के साथ शौच जाने के क्रम में सड़क पार कर रही थी, उसी दौरान ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृत बच्ची अपने तीन बहनों में छोटी थी. उसके परिवार में मां कलमावती देवी व दो बहन कलश एवं राही है. घटना के बाद मृत बच्ची की मां कलमावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
