बलुआ गंगा नदी घाट पर स्नान के दौरान युवक डूबा

स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया युवक.

By DEVENDRA DUBEY | March 17, 2025 10:02 PM

बड़हरा.

प्रखंड क्षेत्र के बलुआ गंगा नदी घाट पर सोमवार को स्नान करने के दौरान नया खवासपुर निवासी रामदेव यादव के 39 वर्षीय पुत्र रामलखन यादव की डूबने से मौत हो गयी. इस के घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामलखन यादव गंगा नदी में स्नान करने गया था. स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया.तभी उपस्थित ग्रामीणों ने बचाव बचाव की आवाज लगाता रहा, लेकिन डूबने के डर से कोई नदी में बचाने के लिए नहीं गया और देखते-ही-देखते रामलखन गहरे पानी में डूब गया. डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर नदी घाट पहुंचे. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी बड़हरा नवनीत सिन्हा एवं कृष्णागढ़ पुलिस सूचना दी. अंचलाधिकारी ने फोन से एसडीआरएफ टीम को मोबाइल से सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहूंची. एसडीआरएफ के टीम ने शव को खोजकर गंगा नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया. वहीं मौत के खबर मिलने के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है