ट्रेन से गिरकर महिला की मौत, घर में मचा कोहराम
जगजीवन हाॅल्ट के समीप शनिवार रात हुई घटना
आरा.
जगजीवन हाॅल्ट के समीप शनिवार की रात ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका बबुरा थाना क्षेत्र के बाग मझौंवा सुंदरपुर निवासी मनोज सिंह की 35 वर्षीया पत्नी आरती देवी है. वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के क्लब रोड में अपना मकान बनाकर रहती थी. बताया जाता है कि शनिवार की शाम वह ट्रेन से बिहिया की ओर जा रही थी. उसी बीच जगजीवन हाॅल्ट के समीप ट्रेन से गिरकर उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.काफी देर बीत जाने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को रेल थाने लेकर आयी. इसके बाद परिजन भी रेल थाना पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्र है. घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
