देसी व अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, बाइक जब्त
टाउन थाना पुलिस ने की कार्रवाई
आरा.
टाउन थाना पुलिस ने देसी एवं विदेशी शराब के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाइक को जब्त की है. गिरफ्तार आरोपितों में टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव निवासी अशोक सिंह का पुत्र रंजीत कुमार, उसी गांव के निवासी मोहन ठाकुर का पुत्र शशि कुमार एवं टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मुहल्ला निवासी केदार प्रसाद का पुत्र चंद्र प्रकाश शामिल हैं.इसमें पुलिस ने चंद्र प्रकाश की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के मिल्की मुहल्ला से की और उसके पास से एक 180 एमएल का एक फ्रूटी पैक बरामद की. जबकि शशि कुमार एवं रंजीत कुमार की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सिंगही मोड़ के पास से की. उनके पास से पुलिस ने 25 लीटर विदेशी शराब बरामद की. वहीं एक बाइक को भी जब्त की है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की सिंगही सिंह मोड़ के पास विदेशी शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है और मिल्की मुहल्ले से एक युवक अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है. सूचना के सत्यापन उपरांत टाउन थाना पुलिस की अलग-अलग टीम दोनों जगहों पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
