सोन में डूबे अधेड़ व्यक्ति की दूसरे दिन भी तलाश जारी रही

एसडीआरएफ टीम लापता व्यक्ति को खोजने में जुटी है

By DEVENDRA DUBEY | September 12, 2025 7:27 PM

सहार.

स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटकी खंड़ाव के समीप सोन नदी में डूबे 50 वर्षीय व्यक्ति की खोजबीन के लिए दूसरे दिन एसडीआरएफ टीम के द्वारा भी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बता दें कि गुरुवार की दोपहर को छोटकी खंड़ाव गांव निवासी स्वर्गीय केश्वर राम के 50 वर्षीय पुत्र जयनाथ राम सोन नदी में नहाने गये थे.

सोन नदी किनारे जहां जयनाथ राम का कपड़ा और डंडा रखा पाया गया. इसको लेकर गुरुवार के दिन भी एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन की गयी थी. शुक्रवार को दूसरे दिन भी खोजबीन की गयी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसकी जानकारी सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि दो दिनों से एसडीआरएफ की टीम की सहायता से खोजबीन की जा रही है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है