इवीएम कमीशनिंग कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मियों से शो-कॉज
संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने की बात कही गयी
पीरो.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 से संबंधित मतदान में प्रयोग होनेवाली इवीएम की कमीशनिंग के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा कार्य में लापरवाही किये जाने के मामले को लेकर तरारी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने 12 कर्मियों से कारणपृच्छा की है.जिन कर्मियों से कारणपृच्छा की गयी है उनमें मध्य विद्यालय भड़सर के सहायक शिक्षक सुंदरलाल चौबे, मध्य विद्यालय तार के शिक्षक पिंटू कुमार गुप्ता, तरारी के ग्रामीण आवास सहायक योगेंद्र प्रसाद, छबीला कुमार, देवानंद सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय पीरो के शिक्षक अनिल कुमार सिंह, नीलांबर प्रसाद, कुशजी कुमार, प्राथमिक विद्यालय बलुआही टोला के प्रधान शिक्षक योगेश कुमार उपाध्याय, प्राथमिक विद्यालय चिलबिलिया के शिक्षक कौशल किशोर राय, कनीय अभियंता अमरेश कुमार सिंह, पंचायत रोजगार सेवक अनिल कुमार शामिल हैं. निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पत्रांक 843 दिनांक 29-10-2025 द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण में कहा गया है कि आप लोगों द्वारा कमीशनिंग का काम अधूरा छोड़कर नोडल पदाधिकारी को सूचित किये बिना चले जाना लापरवाही, अनुशासनहीनता व निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य की घोर उपेक्षा का परिचायक है. सभी कर्मियों को नोटिस जारी कर 12 घंटे के अंदर जवाब देने की बात कही गयी है. साथ ही ये भी कहा गया है कि संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
