बिहिया के भीमपट्टी गांव में कुएं में डूबने से वृद्ध की मौत

पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से निकाला

By DEVENDRA DUBEY | March 25, 2025 10:39 PM

बिहिया.

बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी गांव में मंगलवार की शाम कुएं में डूबने से 80 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक का नाम केदार यादव है, जो कि भीमपट्टी गांव निवासी स्व. सहती यादव के पुत्र थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से निकाला. बताया जाता है कि उक्त वृद्ध कुएं से पानी निकाल रहे थे, इसी दौरान वे कुएं में जा गिरे जिससे उनकी मौत हो गयी. वहीं थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है