अगलगी की घटना के पीड़ितों की संख्या 50 से अधिक
पीरो थानान्तर्गत बरांव पंचायत के बधार में सोमवार की दोपहर हुई थी घटना
पीरो.
पीरो थानान्तर्गत बरांव पंचायत के बधार में सोमवार की दोपहर हुई आगलगी की घटना में पीड़ित किसानों की संख्या 50 से अधिक हो गयी है. इस घटना में धानपोखर, तिलाठ व देवचंदा गांव के 50 से अधिक किसानों की गेहूं फसल जलकर राख हो गई है. संबंधित किसानों की माने तो लगभग 18 एकड जमीन पर लगी फसल बर्बाद हुई है जिसकी अनुमानित कीमत बीस लाख रूपये बताई जा रही है. अगलगी की इस घटना में सबसे अधिक तिलाठ व बरांव गांव के किसान प्रभावित हुए हैं. जिसमे राजेन्द्र राय, विजय राय, जनमेजय राय, सुशील राय, रमाशंकर राय, मनोरंजन राय, राजभवन राय, गुप्तेश्वर राय, विश्वनाथ राय, सियाराम राय, शत्रुघ्न राय, बृज बिहारी राय, बैजनाथ राय , राजेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र कहार, लक्ष्मण कहार, जनार्दन कहार, रंगनाथ कहार, रामनाथ राय, अवधेश राय, सुरेश राय, प्रदुमन राय, नारायण राय, जीतेन्द्र राय? निर्मल राय, विनय राय, विन्ध्याचल राय, वेदनारायण राय, विनोद राय, सुशीला देवी, सरल पासवान, कृष्णा बैठा, सत्यनारायण प्रसाद, बृजमोहन चौधरी, शत्रुघ्न चौधरी, जयराम चौधरी सहित कई अन्य किसान शामिल है। इस घटना से संबंधित किसानों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल प्रशासन से फसल क्षति का विधिवत आकलन कर पीड़ित किसानों को आपदा मद से नियमानुसार आर्थिक सहयोग देने का अनुरोध किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
