छात्रा से छेड़खानी के मामले में चालक व खलासी गिरफ्तार
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सिन्हा थाना पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत सिन्हा थाना क्षेत्र के एक गांव की 10 वर्षीया छात्रा से छेड़खानी की घटना सामने आयी है, जिसमें पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. बताया जा रहा कि नौ सितंबर को छात्रा धोबहा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के बस से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बस चालक और खलासी ने उसके साथ अश्लील हरकत की.डरी सहमी छात्रा घर पहुंची. अपनी मां से सारी घटना बतायी. इस घटना से आहत परिजनों ने थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए, सिन्हा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित बस चालक मनी राय टोला निवासी हरेराम यादव, नया खवासपुर निवासी खलासी भुटेली को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है. अभिभावकों का कहना है, कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर विद्यालय प्रशासन को भी कड़े कदम उठाने होंगे. ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
