हसनपुरा गांव में पूर्व के विवाद में भतीजे को मारा चाकू, जख्मी
शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में हुई घटना
आरा.
शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में गुरुवार की सुबह तीन दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर चाचा ने अपने ही भतीजे को चाकू मार दिया. जख्मी को बाएं हाथ में कलाई के ऊपर एवं हथेली में अंगूठे के पास चाकू लगा है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी श्याम बिहारी यादव का 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार है. इधर, अमन कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व उसके बड़े पिता द्वारा उसके बंद घर का ताला तोड़ उसमें रखे सामान को निकाल लिया गया था, जिसको लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था. हालांकि उस दिन बात खत्म हो गयी थी. गुरुवार की अहले सुबह उसके बड़े पिता द्वारा दोबारा बंद कमरे को खोलकर उसमें रखे सामान को निकाला जा रहा था. तभी उन लोगों की नींद खुल गयी, जिसे लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद उसके बड़े पिता ने अपने बेटों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और इसके बाद उसे चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं दूसरी तरफ जख्मी अमन कुमार ने अपने बड़े पिता पर अपने बेटों के साथ मिलकर चाकू मारने एवं का घर में रखे सामान को चोरी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
