30 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा सभा ऐतिहासिक होगी : डॉ कांति सिंह

आगामी 30 अगस्त को भोजपुर जिला में आयोजित होने वाले वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल, भोजपुर जिला इकाई की तैयारी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक एक होटल में संपन्न हुई.

By AMLESH PRASAD | August 23, 2025 10:28 PM

आरा. आगामी 30 अगस्त को भोजपुर जिला में आयोजित होने वाले वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल, भोजपुर जिला इकाई की तैयारी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक एक होटल में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरबल यादव तथा संचालन प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह शामिल हुईं. उन्होंने यात्रा को ऐतिहासिक बनाने हेतु सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी, भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य सहित इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की ऐतिहासिक भागीदारी होगी. आगे उन्होंने बताया कि भोजपुर जिला में यात्रा का प्रवेश बबुरा के समीप होगा, जहां राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा. इसके उपरांत यह यात्रा कायमनगर-धरहरा पुल सपना सिनेमा मोड़ से आरा शहर में प्रवेश करेगी तथा सदर अस्पताल रोड-महावीर टोला-नागरी प्रचारिणी मार्ग से होकर आंबेडकर चौक पहुंचेगी. वहां बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत यात्रा आगे बढ़ते हुए महाराजा कॉलेज के खेल मैदान में विशाल जनसभा के रूप में परिणत होगी. उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, और महापुरुषों के नाम पर तोरणद्वार बनेगा और सभी कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करेंगे. जगदीशपुर के विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया ने कहा कि भोजपुर की ऐतिहासिक धरा पर आयोजित यह यात्रा लोकतंत्र बचाओ और मतदाता अधिकार सुनिश्चित करने की ऐतिहासिक मुहिम है. यहां की जनता मोदी-नीतीश गठबंधन की तानाशाही प्रवृत्ति का करारा जवाब देगी. वहीं शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि इस यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है. हर गली-मोहल्ले और गांव-गांव तक कार्यकर्ता इस संदेश को पहुंचाएं कि अब जनता अपने अधिकार की रक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष करेगी. धन्यवाद ज्ञापन राजद के भोजपुर जिला प्रवक्ता आलोक रंजन ने किया. बैठक में पूर्व विधायक अनवर आलम, विजयेंद्र यादव, अब्दुल मलिक, अरुण यादव, सरोज यादव, भाई दिनेश, प्रो विजय कुशवाहा, जिप अध्यक्ष आशा पासवान, प्रमुख मुकेश सिंह यादव, प्रवक्ता आलोक रंजन, एकराम आलम, मंटू शर्मा, धनजीत यादव, आरती देवी, हाकिम प्रसाद, बीडी सिंह, रामबाबू सिंह, रघुपति यादव, सोनाली सिंह, विनोद चंद्रवंशी, शैलेंद्र कुमार, अजय यादव, ओम प्रकाश मुन्ना, कपिलदेव अकेला समेत सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, जिला कमेटी के नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है