सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग महिला जख्मी, रेफर

कोईलवर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में बुधवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 9, 2025 7:27 PM

आरा

. कोईलवर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में बुधवार की सुबह सीढ़ी से गिरकर एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत की को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी महिला कोईलवर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी स्व. रामनाथ राय की 60 वर्षीया पत्नी संपातो देवी हैं. इधर, जख्मी बुजुर्ग महिला के परिजन ने बताया कि बुधवार की सुबह वह छत पर गयी थीं. छत से उतरने के दौरान उनका पैर स्लिप कर गया और वह असंतुलित होकर सीढ़ी से नीचे गिर पड़ीं और गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. हादसे में जख्मी बुजुर्ग महिला को सर में काफी गंभीर चोटें आयी हैं. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में अफरातफरी का माहौल कायम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है