arrah news : मतदाता जागरूकता रथ को डीएम ने किया रवाना

arrah news : जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावा-आपत्ति दाखिल करने के संबंध में पात्र नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए मतदाता जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

By SHAILESH KUMAR | August 8, 2025 10:23 PM

आरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावा-आपत्ति दाखिल करने के संबंध में पात्र नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए मतदाता जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों, बाज़ारों, हाटों, चौक-चौराहों आदि स्थानों पर जाकर आम नागरिकों को दावा,आपत्ति प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देगा, ताकि अधिक से अधिक योग्य नागरिक निर्वाचक सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकें या आवश्यक संशोधन करवा सकें. प्रारूप निर्वाचक सूची 01 अगस्त को प्रकाशित की जा चुकी है. इस पर दावा-आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 01 सितंबर निर्धारित है. 01 जुलाई की अहर्ता तिथि के आधार पर योग्य नागरिक पंजीकरण, विलोपन एवं संशोधन के लिए विहित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी या निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय, संबंधित प्रखंड कार्यालय अथवा नगर निकाय कार्यालयों में आयोजित विशेष शिविरों में जमा कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, नागरिक भारत निर्वाचन आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. निर्धारित अवधि में प्राप्त सभी दावे एवं आपत्तियों का निष्पादन संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा 25 सितंबर तक किया जायेगा. इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 30 सितंबर को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है