बिहिया में 11 पोल का कवर बिजली तार काटकर ले भागे चोर

बिहिया थाना क्षेत्र के मझौली गांव में शनिवार की रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम

बिहिया

. बिहिया थाना क्षेत्र के मझौली गांव में शनिवार की रात चोरों ने 11 पोल के कवर बिजली तार को काट लिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. तार कटने की इस घटना के कारण तीन बोरिंग की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है, जिससे किसानों का सिंचाई कार्य ठप हो गया है.

ग्रामीणों को इस मामले की जानकारी रविवार की सुबह बधार में जाने पर हुई, जिसके बाद मामले की सूचना विद्युत विभाग को दी गयी. ग्रामीणों के अनुसार बिजली तार की चोरी की ऐसी घटना 1990 के दशक में देखने को मिलती थी, जो कि अब कभी सुनने में भी नहीं आता है. वहीं, सहायक अभियंता ने दूरभाष पर बताया कि मामले की जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >